असली या नकली ऐसे करे खजूर का पहचान!

रमजान का पाक महीना अब शुरू हो चुका है.

रमजान के दौरान रोजेदार खजूर से इफ्तार करना पसंद करते हैं.

यही कारण है कि अन्य ड्राई फ्रूट्स व फलों की तुलना में बाजार में खजूर की अधिक मांग होती है.

खजूर दिखने में छुहारे की तुलना ज्यादा मोटा और गूदादार होता है.

असली खजूरों को पहचानने के लिए, उन्हें हल्के से दबाकर देखें.

अगर खजूर अत्यधिक चिपचिपा है, तो संभव है कि उस पर अतिरिक्त मिठास के लिए कुछ चढ़ाया गया हो.

खजूरों को छूकर देखें, अच्छे खजूर मुलायम और लचीले होते हैं.

चुने गए खजूर का रंग समान और साफ होना चाहिए, बिना किसी काले धब्बे के.

अगर खजूर में चींटियां आ गई हैं तो समझ लें कि खजूर नकली हैं.