मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले जानिए अपना स्किन टोन घर बैठे

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 24, 2024

त्वचा की देखभाल करने के लिए किसी भी नुस्खे को अपनाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपका स्किन टोन क्या है

अक्सर महिलाएं बिना स्किन टोन जाने ही मेकअप प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं और फिर पूरा लुक खराब दिखने लगता है

अगर आपको भी अपना स्किन टोन पता नहीं है, तो परेशान ना हो. घर बैठे ही आप स्किन टोन जान सकती हैं

यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपनी स्किन का सही टाइप समझ सकते हैं

अगर आपकी स्किन हल्की सी गुलाबी है तो आपका स्किन टोन कूल होगा. ऐसे में आपको चुनिंदा प्रोडक्ट्स ही यूज करने हैं

Cool Tone

अगर आपकी त्वता पीले, पीच या हल्के गोल्डन कलर में है तो आपका स्किन टोन वॉर्म है. ये एक तरह की सेंसिटिव स्किन भी मानी जाती है

Warm Tone

न्यूट्रल स्किन टोन में कोई रंग नहीं होता बल्कि स्किन का नेचुरल कलर होता है. न्यूट्रल स्किन टोन में आप कई शेड्स में मेकअप प्रोडक्ट्स यूज कर सकती हैं

Neutral Skin Tone

Identify With Nerves

नसों के कलर से आप स्किन टोन का पता लगा सकती हैं. अगर आपकी नसें नीले या बैंगनी रंग की है, तो कूल. हरी है तो वॉर्म और कोई कलर नहीं है तो न्यूट्रल स्किन टोन है

Sun Reaction

सूरज की किरणों से अगर आपको टैनिंग जल्दी हो जाती है, तो आपका स्किन टोन वार्म या न्यूट्रल है. अगर आपको टैनिंग नहीं होती तो आपका कूल स्किन टोन है

अपना स्किन टोन जानने के बाद ही सही मेकअप प्रोडक्ट्स चुनें और उन्हें अप्लाई करें. इससे आपका पूरा मेकअप लुक खूबसूरत लगेगा