मीठे और रसीले संतरे खरीदने के लिए अपनाएं ये टिप्स!
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 18, 2024
संतरा खाना काफी फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम करते हैं
संतरा
ऐसे में हम बाजार से इन्हें खरीद तो लाते हैं लेकिन कई बार ये इतने खट्टे और बेस्वाद होते हैं कि इन्हें खा पाना मुश्किल होता है
खट्टे और बेस्वाद
अगर आप भी ऐसी परेशानियों को सामना करते हैं तो कुछ टिप्स की मदद से मीठे ऑरेंज की पहचान कर सकते हैं
मीठे ऑरेंज की पहचान
जब भी संतरा खरीदें तो इसे हाथ में उठाकर वजन जरूर देखें. अगर इनका वजन भारी है तो ये रसीले हैं. इस तरह आप जूसी ऑरेंज की पहचान इन्हें हाथ में उठाकर कर सकते हैं
वजन जरूर चेक करें
अगर संतरे का छिलका मोटा है और हरापन लिए हुए है तो यह खट्टा ऑरेंज हो सकता है. इसलिए ऐसे फलों को ठेले से चुनें जिनका छिलका पतला और पीलापन लिए हो
छिलके से करें पहचान
आप खुशबू की मदद से भी मीठे ऑरेंज की पहचान कर सकते हैं. आप संतरे के छिलके को हल्का सा रगड़ें और फिर इसकी खुशबू लें. अगर खुशबू में मीठापन हो तो यह ऑरेंज टेस्टी होगा
खुशबू से करें पहचान
संतरों के बीच हमेशा छोटे संतरों का ही चयन करें. एक्सपर्ट्स का मानना है छोटे संतरे अन्य की तुलना में ज्यादा मीठे होते हैं
साइज से करें पहचान
इन बातों को ध्यान में रखकर आप मीठे और स्वादिष्ट संतरे की पहचान आसानी से कर सकते हैं