बेहद खतरनाक है 'साइलेंट हार्ट अटैक', आने से पहले देता है ये संकेत
Moneycontrol News April 04, 2024
खराब खानपान और एक्सरसाइज की कमी के कारण लोगों में हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है
ऐसे में हार्ट अटैक के आने से पहले आंखों में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं
अगर इन लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है
आइए विस्तार से जानते
हैं
Heart Attack के इन लक्षणों के बारे में
हार्ट अटैक आने से पहले आंखों में पीलापन बढ़ जाता है. इस दौरान
ilit
के आस-पास पीले रंग की प्लैक चढ़ जाती है
Yellowness Increases
'सीने में दर्द और भारीपन महसूस होने की तरह हार्ट अटैक होने पर आंखों में भी ब्लड सप्लाई का बंद होने जैसे लक्षण शरीर में दिखाई देते हैं
Blood Supply Stopped
आंखों की ब्लड वेसल्स डैमेज
होना भी हार्ट अटैक का संकेत है. इस दौरान आपको आंखों की बीमारी की दिक्कत हो सकती है
Blood Vessels Damage
ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर के कारण आंखों तक खून की सप्लाई करने वाली नसों में ब्लॉकेज आती है, जिसके कारण
आंखों में दर्द
और तनाव महसूस होने लगता
Eye Pain
रेटिना का ब्लॉक
होना हार्ट अटैक आने से पहले आंखों में Retinal Artery Occlusion की स्थिति बन जाती है
Retinal Block
अगर आपको आंखों में ये सभी लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें