Business में कैसे पहचानते हैं टारगेट ऑडिएंस? 

स्टार्टअप के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि वह अपने प्रोडक्ट को बनाते वक्त अपने टारगेट ऑडिएंश को ध्यान में रखे

हालांकि, यहां सवाल ये उठता है कि आखिर अपने Target Audience को कैसे पहचानें

आइए जानते हैं कैसे आसान से स्टेप को फॉलो कर के आप अपने टारगेट ऑडिएंश को पहचान सकते हैं

अपने टारगेट ऑडिएंश की पहचान करने की दिशा में यह बहुत ही अहम कदम होता है

Create Customer Profile

इसके तहत आपको कुछ पैरामीटर्स पर Customer Profile बनानी होती है

सबसे पहले ये तय करें कि आपका जो प्रोडक्ट है, वह किस उम्र के लोगों के लिए है

keep Age In Mind

यह जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि उम्र के हिसाब से लोगों के सोचने का तरीका अलग-अलग होता है

ये भी तय करना होगा कि आपका टारगेट ऑडिएंश किस जेंडर का है

Which Gender

अगर महिलाएं आपकी टारगेट हैं, तो उनके सामने पुरुषों के प्रोडक्ट्स का विज्ञापन दिखाने का कोई मतलब नहीं

इनके अलावा आप ग्राहकों को Geographic लोकेशन, उनकी हॉबी, उनका Marital स्टेटस और अन्य कई Parameters पर बांट सकते हैं

Different Categories

अपने ऑडिएंश की पहचान करने की दिशा में अगला कदम होता है मार्केट रिसर्च करने का हैं

Market Research

आपको अपने कॉम्पटीशन को देखते रहना चाहिए. इससे आपको पता चलेगा कि उसके प्रोडक्ट में क्या कमियां हैं, जिन्हें आप दूर कर सकते हैं

About Competition

स्टार्टअप शुरू करने से पहले तैयारी में कोई कमी नहीं होेना चाहिए इसलिए यहां हम कुछ सुझाव पेश किये हैं