बच्चों का जनरल नॉलेज ऐसे बढ़ाएं

बच्‍चों के नॉलेज को बढ़ाना है तो उनमें अच्‍छी चीजें पढ़ने और देखने की आदत डालें.

सिनेमा या कार्टून की बजाय उन्‍हें डिस्कवरी जैसे चैनल देखने के लिए मोटिवेट करें.

रोज कम से कम 20 मिनट नेशनल-इंटरनेशनल न्‍यूज टीवी पर साथ में जरूर देखें.

घर पर बच्‍चों के लिए नॉन फिक्‍शन बुक्‍स का कलेक्‍शन बनाएं और पढ़कर भी सुनाएं.

वेकेशन में जू, म्यूजियम, तारा मंडल, लाइब्रेरी, नेचुरल रिसर्व जैसी जगहों पर ले जाएं.

साथ में मिलकर तरह-तरह के माइंड गेम और नॉलेज से जुड़े फ्लैश कार्ड गेम खेलें.

कम उम्र से ही बच्‍चों को रोज 10 से 20 मिनट तक न्‍यूज पेपर पढ़ने की आदत डालें.

इस तरह वे बड़ी आसानी से अपने जनरल नॉलेज को बढ़ाने में सफल हो पाते हैं.