इन गार्डेनिंग टिप्स से एलोवेरा का पौधा हमेशा रहेगा हरा-भरा!
Moneycontrol News April 8, 2024
एलोवेरा का पौधा आमतौर पर हर किसी के घर में होता है. कभी यह पौधा डेकोरेशन के लिए होता है तो कभी इसका प्रयोग ब्यूटी से लेकर दवाईयों के लिए भी होता है
लेकिन इस पौधे में आने वाली कुछ ऐसी समस्याएं होती हैं जो आपको परेशान कर सकती हैं
एलोवेरा के पौधे को उगाना जितना आसान लगता है, उतना है नहीं
आज हम आपको एलोवेरा के पौधे की पांच सबसे बड़ी चुनौतियों के बारे में बताते हैं
कभी-कभी किसी इनफेक्शन की वजह से भी ऐसा हो सकता है. पत्तियों को सूखने दें. इसकी पत्तियों पर सल्फर पाउडर लगाने से भी फायदा हो सकता है
Torn Leaves
एलोवेरा की वृद्धि के लिए सर्वोत्तम तापमान 12 से 23 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच है
Plant Not Growing
इसे एक ऐसी खिड़की के करीब रखिये जहां पर्याप्त धूप आती हो. इसे रोजाना छह घंटे तक धूप में रखें और थोड़े दिनों बाद आपको पत्तियां सीधी दिखने लग जाएंगी
Leaves Start Hanging
एलोवेरा के पौधे को ठीक से पानी दें और हमेशा नमी का स्तर बनाए रखें
Turning Brown
अगर आपके एलोवेरा के पौधे में कोई समस्या है तो इन टिप्स से आप अपने पौधे को बेहतर रख सकते हैं