बिना फ्रिज के कैसे फ्रेश रखें धनिया?

Plant

धनिया खाने की सजावट के लिए बेहद खास मानी जाती है.

इसे डालने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है.

फ्रिज में भी धनिया पत्ता ज्यादा रखने पर गलने लगता है.

बिना फ्रिज के फ्रेश रखने के कुछ टिप्स को फॉलो कर लें.

जब आप धनिया लाते हैं तभी उसके जड़ों को कैंची से काट लें.

इसके बाद आप एक ग्लास में थोड़ा पानी डाल लें.

उस पानी में आप हल्का सा सिरका भी मिला सकते हैं.

इसके बाद आप धनिया का बंडल उसमें डाल दें.

इसके पत्तों को आप पन्नी से ढक सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें