गर्मी में बालों को हेल्दी रखना है, तो करें ये काम!

गर्मी का मौसम जल्द दस्तक देने वाला है और इसमें बालों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत पड़ती है

गर्म मौसम में बालों के रूखे और बेजान होने का खतरा बना रहता है

ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसे बालों और स्कैल्प पर लगाने से बालों को Nutrition मिलता है

Aloe vera gel

 बालों को ड्राईनेस से बचाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार ऑयलिंग का रुटीन फॉलो करें. क्योंकि इससे बालों को नेचुरली शाइन मिलता है

Hair Oiling

गर्मी में एक दिन छोड़कर हेयर वॉश करना चाहिए. और बालों को वॉश के बाद इनमें कंडीशनर का यूज जरूर करें

Hair Cleaning

हीटिंग टूल्स का यूज करने से आपके बाल रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं. इनके इस्तेमाल से बालों की चमक पूरी तरह से खो जाती है

Heating Tools

घर पर हेयर मास्क बनाकर बालों में लगाने से इनमें हाइड्रेशन बनी रहती है और पोषक तत्व भी मिलते हैं

Homemade Hair Mask

अपने बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए आप अपनी दिनचर्या में बताए गए सुझावों को आजमा सकते हैं