अपने किचन के मसाले के साथ रखिए अपने गार्डन को हरा-भरा!

Moneycontrol News June 20, 2024

By Roopali Sharma

गर्मी में चिलचिलाती धूप इंसानों का जीना मुश्किल कर देती है. हालांकि इंसान तो गरमाहट से बचने के लिए एसी-कूलर का सहारा ले लेता है. लेकिन पौधों को वह भी नसीब नहीं होता

गर्मी में चिलचिलाती धूप

धूप की वजह से पौधे सूख जाते हैं, मुरझाकर बेजान दिखने लगते हैं. इतना ही नहीं पौधों में  फूल खिलना भी बंद हो जाते हैं

धूप की वजह से पौधे

अगर झुलसा देने वाली गर्मी की वजह से आपके पौधे भी मुरझा गए हैं तो आप आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है

मुरझाए पौधे के लिए सुझाव 

हम आपको इस मौसम में पौधों में जान डालने के कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं.  आप किचन में रखी चीजों से ही प्लांट्स को ठंडक देने के साथ ही दोबारा  हरा-भरा बना पाएंगे

कुछ खास टिप्स

पौधों को मुरझाने से बचाने के लिए दालचीनी पाउडर जरूर डालें. इसके अलावा अगर गार्डन में नए पौधे लगाने जा रहें हैं,  तो उसकी जड़ों में भी दालचीनी डालना ना भूले

दालचीनी पाउडर

गर्मी के मौसम में बगीचे की हरियाली बनाए रखने और सूखे पौधों में जान डालने के लिए मुट्ठी भर चावल भिगोएँ. और इसमें एक चम्मच सोडा और सफेद सिरका मिलाएँ. फिर इस घोल को पौधों की मिट्टी पर डालें

चावल का पानी

पौधों को हरा-भरा रखने और कीड़ों से बचाने के लिए बेकिंग सोडा भी काम आ सकता है. यह एक नेचुरल कीटनाशक स्प्रे होता है. जो पेड़-पौधे के लिए रामबाण की तरह काम करेगा

बेकिंग सोडा का स्प्रे

पौधों में गर्मियों के दिनों छोटे-छोटे और खतरनाक कीड़े भी लग जाते हैं. इन्हें दूर रखने के लिए आप लहसुन की कलियों को गर्म पानी में भिगो दें.  फिर इसके लिक्विड को छान लीजिए अब यह स्प्रे अपने पौधों पर छिड़क दें

लहसुन का पानी

गर्मी में चिलचिलाती धूप मे मुरझाए पौधे बारिश आने पर भी हरे-भरे नहीं होते हैं.क्योंकि इन्हें पोषक तत्वों की जरूरत होती है. इसलिए आपके किचन में रखी इन चीजों की मदद से पौधों को फिर से मिलेगी जिंदगी

पौधों को फिर से मिलेगी जिंदगी