कमाल के Indoor Plant जिन्हें पसंद नहीं धूप

कमाल के Indoor Plant जिन्हें पसंद नहीं धूप

किसी पौधे को रखने की जगह उसकी Adaptability के गुणों पर निर्भर होना चाहिए

कुछ पौधों को सिर्फ धूप पसंद होती है जबकि कुछ पौधे सिर्फ छाया में रहते हैं तो जानिए किन पौधों को धूप बिल्कुल पसंद नहीं है

आज हम आपको ऐसे 5 पौधों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें धूम पसंद नहीं है और ये बड़ी आसानी से घर में टिक जाते हैं 

Peperomia

Peperomia उगाने में आसान पौधा है। इसे धीमी रोशनी से लेकर Partial छाया की जरूरत होती है. इसके पत्ते बहुत खूबसूरत लगते हैं

Hosta

Hosta भी घरेलू पौधा है जिसे छाया पसंद है. आप इन्हें कंटेनरों में लगा सकते हैं

Hydrangea

कुछ Indirect रोशनी के साथ हल्की या पूरी छाया में रखे जाने पर Hydrangea की झाड़ी अच्छी तरह से खिलती है

Areca Palm

Areca Palm एक सामान्य इनडोर पौधा है जो छाया में अच्छी तरह से पनपता है. इसे सीधी धूप में रखने से बचें

Aglaonema

यह पौधा कम रोशनी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप Aglaonema को बाहर छायादार जगहों पर भी लगा सकते हैं