कोई और तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp?
हैकर्स नए-नए तरीके से फ्रॉड करने के फिराक में रहते हैं.
वॉट्सऐप का यूज इतना बढ़ गया है कि इसके भी हैक होने का डर रहता है.
वॉट्सऐप पर सिक्योरिटी के लिए एक खास सेटिंग मिलती है.
सेटिंग से देख सकते हैं कि कहां-कहां आपका अकाउंट चल रहा है.
इसके लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा.
फिर इसके बाद यहां मौजूद Linked Devices पर टैप करना होगा.
यहां आपको दिखेगा कि आपका अकाउंट कितनी जगह पर लॉगइन है.
आप जो चला रहे हैं उसके अलावा बाकी लॉगइन खतरे की घंटी हो सकती है.
इसमें से जो आप नहीं चला रहे हैं उसे देखकर तुरंत Logout करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें