WhatsApp में ऐसे करें चैट लॉक, बातचीत रहेगी सीक्रेट

वॉट्सऐप में कई तरह के प्राइवेसी फोकस्ड फीचर्स मिलते हैं.

इसमें से एक फीचर चैट लॉक का भी है.

इस फीचर को ऑन करने से एक निजी चैट अलग से लॉक हो जाती है.

इसके लिए पहले उस चैट पर लॉन्ग-प्रेस करें.

फिर टॉप राइट स्क्रीन पर थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें.

फिर चैट लॉक ऑप्शन पर जाकर टैप करें.

इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें.

अंत में फिंगरप्रिंट या फेस के जरिए चैट को लॉक कर दें, ऐसा करते ही चैट गायब हो जाएगा.

फिर आपको इसे सर्च करना होगा और दिखाई देने पर अनलॉक करना होगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें