Young Forever: जवान बने रहना है तो इस फल का कमाल जानिए

Young Forever: जवान बने रहना है तो इस फल का कमाल जानिए

आयुर्वेद में ऐसे कई फल हैं जो बड़े काम हैं लेकिन उनके बारे बहुत कम लोग जानते हैं 

इस फल की खूबियां इतने कमाल की हैं कि इससे खाने पर आप लंबे समय तक जवान बने रह सकते हैं 

कटहल की तरह दिखने वाला यह फल कोई और नहीं बड़हल है और यह सिर्फ 5 रुपए में भी मिल जाता है

नियमित तौर पर बड़हल खाने से पेट साफ रहता है और शरीर में एनर्जी बनी रहती है 

खट्टे-मीठे स्वाद वाले बड़हल को खाने से कफ भी कम होता है और शरीर को गर्मी मिलती है

बड़हल के फल में एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ सेहत के लिए उपयोगी तमाम मिनरल्स आदि पाए जाते हैं

बड़हल में विटामिन C, बीटा कैरोटीन, जिंक, कॉपर, आयरन, मैंगनीज भरपूर मात्रा में पाया जाता है

बड़हल में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण भी पाया जाता है। लिवर के लिए बड़हल से बेहतर कोई फल नहीं है

रोजाना बड़हल खाने से लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है। इसे कच्चा या पका हुआ दोनों तरीके से खा सकते हैं

बड़हल का फल ही नहीं इसके बीज भी सेहत के लिए असरदार है लेकिन जरूरत से ज्यादा खाना हानिकारक भी है

बड़हल के बीजों को सुखाकर इसका पाउडर बनाएं। अपच की समस्या होने पर इस पाउडर का इस्तेमाल करें

बड़हल खाने से झुर्रियां नहीं आती हैं। यह त्वचा के घाव, स्किन एजिंग जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में भी असरदार है