वजन घटाने के दौरान इन फलों के सेवन से बचें

वजन घटाने के दौरान इन फलों के सेवन से बचें

वजन कम करने में फल एक अहम भूमिका निभाता है

खाने की लालसा को दूर रखने के लिए भोजन के बीच में फल सबसे अच्छे स्नैक्स में से एक हैं

लेकिन क्या आप जानते है फल आपकी सेहत में क्या प्रभाव डाल सकते हैं

आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं जो वजन घटाने के दौरान नहीं खाने चाहिए

हाई कैलोरी फलों में एवोकैडो भी शामिल है. इस फल में करीब 160 कैलोरी होती है

Avocado

अंगूर शुगर और फैट से भरे होते हैं इसमें 67 कैलोरी और 16 ग्राम शुगर होता है

Grape

एक केले में करीब 150 कैलोरी होती है. ऐसे में अगर आप दिन में 2-3 केले खाते हैं, तो इससे वजन बढ़ने की संभावना हो सकती है

Bananas

आम में 99 कैलोरी होती है, जो आपके वेट लॉस प्लान में बाधा डाल सकती है

Mango

नारियल पानी में 354 कैलोरी पाई जाती है इसके सेवन से  वजन कम करने में दिक्कत हो सकती है

Coconut Water

खजूर में 282 कैलोरी और 6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है

Dates