अगर करना हो Weight Loss तो खाने लगे ये 6 फूड्स

अगर करना हो Weight Loss तो खाने लगे ये 6 फूड्स

आजकल वजन कम करना हर कोई चाहता है

आजकल की लाइफस्टाइल में जो खाना हम खाते हैं उससे वजन जल्दी बढ़ता हैं

अपने खाने-पीने के रूटीन में हम थोड़ा बदलाव करें और कुछ ऐसे फूड शामिल करें जो वेट कम करने में हेल्प करते हैं

आज हम आपको बताएंगे ऐसे  नेचुरल फूड्स जिनमें न्यूट्रिशन पूरा है

घर के बने इन फूड्स को अगर आप अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो ऑटोमेटिकली वजन कम हो जायेगा

स्प्राउट्स फाइबर और प्रोटीन दोनों का अच्छा सोर्स है इसको खाने से वजन को कम करने में मदद मिलती है 

Sprouts

लो फैट मिल्क को अपनी डाइट का पार्ट बनाएं जिससे आपकी बॉडी हाइड्रेट भी रहेगी और फिट भी

Low Fat Milk

दिन में एक टाइम थोड़े अपनी पसंद के कोई भी ड्राईफ्रूट्स जरूर खाने चाहिए ड्राई फ्रूट्स वेट कम करने में मदद करते हैं

Dry Fruits

सब्जियों का सूप पीना सेहत के लिए फायदेमंद है और इससे वेट कंट्रोल में रहता है

Vegetables Soup

हरी सब्जियों में फाइबर, विटामिंस और मिनरल्स होते हैं. हरी पत्तेदार सब्जियां वजन घटाने के लिए बेस्ट मानी जाती है

Green Vegetables

सभी दालों में फैट बहुत कम और प्रोटीन ज्यादा होता है. इसको खाने से वजन को कम करने में मदद मिलती है

Pulses