बरसात में ये कॉफी नहीं पी तो क्या किया

Moneycontrol News July 18, 2024

By Roopali Sharma

कॉफी के शौकीन इसके अलग-अलग वैरायटी का आनन्द लेने के लिए कैफे में जरूर जाते हैं. Cappuccino भी इन्हीं में से एक है

Cappuccino

Cappuccino लगभग हर कॉफी शॉप में आसानी से मिल जाता है. इसे एस्प्रेसो कॉफी में अलग से दूध और चॉकलेट सीरप मिलाकर बनाया जाता है

ऐसे बनती है Cappuccino

अगर आप भी कैपेचीनो के शौकीन हैं और इसके लिए बाहर जाते हैं, तो अब इसकी जरूरत नहीं है.  आप घर पर ही आसानी से Cappuccino बना सकते हैं

घर पर बनाएं Cappuccino

Cappuccino बनाने के लिए आपको बहुत कम सामग्री की जरूरत होती है और इसे आप महज 15 मिनट में तैयार कर सकते हैं

15 मिनट में तैयार

Cappuccino बनाने के लिए सामग्री 2 कप दूध, 1 दालचीनी स्टिक, 2 कप स्ट्रांग कॉफी, स्वादानुसार चीनी, पीसी दालचीनी

आवश्यक सामग्री

पैन में दूध गरम करने के लिए चढ़ा दें.  इसमें दालचीनी स्टिक डालकर अच्छे से उबाल आने  दें

स्टेप-1

दूध जब अच्छे से उबल जाए, तो इसमें से दालचीनी की स्टिक निकालकर बाहर कर लें

स्टेप-2

अब एक कप में 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालें और स्वादानुसार चीनी डाल दें. आप चीनी पाउडर का यूज कर सकते हैं

स्टेप-3

कप में ऊपर से गरम दूध डालें और मिक्स करें.  दूध में कॉफी-चीनी मिक्स होने के बाद इसमें दालचीनी पाउडर मिक्स करें

स्टेप-4

आपका फेवरेट हॉट Cappuccino बनकर तैयार है.  इसे गर्म ही सर्व करें

Cappuccino तैयार है