समर वेकेशन में बच्‍चों को ऐसे कराएं किताबों से दोस्‍ती

बच्‍चों की पर्सनैलिटी निखारना है तो उन्‍हें मोबाइल के बदले बुक्‍स दें.

बच्‍चों को ऐसी बुक्‍स दें जो उनकी उम्र के हिसाब से लिखी गई हो.

बेहतर होगा कि आप कम उम्र से ही उनकी रुचि किताबों में पैदा करें.

शुरुआत में आप एक फिक्‍स समय में साथ में किताब पढ़ें और एन्जॉय करें.

किताबें पढ़ना ड्यूटी बनाने की कोशिश ना करें, इससे वे बुक्‍स से दूर भागेंगे.

आप रीडिंग टाइम को फन टाइम बनाएं और साथ में अच्‍छा वक्‍त गुजारें.

बच्‍चों को बुक लवर बनाना है तो ऐसी किताबें चुनें जिसका ग्राफिक्‍स और कंटेंट बढ़िया हो.

किताबों को ऐसी जगह रखें जहां से वे बड़ी आसानी से उन्‍हें उठा सकें और पढ़ सकें.

इस तरह कम उम्र से ही उन्‍हें बुक्‍स के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और वे स्‍क्रीन से दूर रहेंगे.