एक चम्मच पाउडर से कांच की तरह चमक जाएगा चेहरा

एक चम्मच पाउडर से कांच की तरह चमक जाएगा चेहरा

भारतीयों के किचन में मौजूद मसालों से सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाया जाता है, बल्कि इसकी मदद से चेहरो को भी चमकाया जा सकता है

दालचीनी भी एक मसाला है. जिसकी मदद से चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा पा सकते हैं

दालचीनी में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी है

आपको दालचीनी से तैयार 5 तरह के फेस पैक बताएंगे जिससे आप अपने चेहरे को कांच की तरह चमकता हुआ बना सकते हैं

एक चम्मच दालचीनी के पाउडर में मैश किए हुए थोड़े से केले के पल्प को मिलाएं

For Glowing

इस मिश्रण को 15 मिनट लगा रहने दें और फिर धो लें. ऑयली स्किन के लिए ये फेस पैक बेस्ट है

चेहरे के Acne की समस्या के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच दालचीनी पाउडर और कुछ बूंदे दालचीनी ऑयल की डालें

For Acne

इस पैक को 15 मिनट लगाकर रखें और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें

झुर्रियां दूर करने के लिए 1 चम्मच दालचीनी पाउडर में थोड़ी सी पैट्रोलियम जेली मिलाएं और 5 बूंद Essential ऑयल डालकर पेस्ट बनाकर लगा लें

For Wrinkles

एक-एक चम्मच दालचीनी पाउडर, दही और शहद का मिश्रण तैयार करें. इस पैक को चेहरे पर सूखने तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरा धो लें

Enhance Complexion

चेहरे पर ड्राईनेस की समस्या के लिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर में कुछ बूंदे नारियल के तेल की मिक्स करें. इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं 

For Dryness

दालचीनी का सेवन करने से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलेंगे