घर की बनी खाद की ठंडक सूखने नहीं देगी गर्मी में पौधों को!

by Roopali Sharma | FEB 27,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

फरवरी में ही तापमान का जो हाल है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी बहुत तेज पड़ने वाली है

Image Credit: Canva

बढ़ती गर्मी से इंसानों को ही नहीं बल्कि पेड़-पौधों को भी इसकी मार झेलनी पड़ जाती है

Image Credit: Canva

घर में गार्डनिंग करने वाले लोग अक्सर परेशान रहते हैं कि गर्मी में तापमान बढ़ने पर उनके पेड़-पौधे झुलसने लगते हैं. कई बार सिर्फ शेड लगाना काफी  नहीं होता है

Image Credit: Canva

ऐसे में आपके पौधों को गर्मी से बचाने के लिए हम आपको पौधों के लिए ठंडी खाद बनाने का तरीका बता रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर ही बना  सकते हैं

Image Credit: Canva

आपको अपने किचन से निकले वाले गीले कचरा को इकट्ठा करना है.फल-सब्जियों के छिलकों को अलग कर रखें और उन्हें एक Container  में भर दें

Image Credit: Canva

इस कंटेनर में आधा पानी भरकर कुछ कुछ दिनों दिनों के के लि लिए छाया में रख दें

Image Credit: Canva

इसके बाद कंटेनर से पानी छानकर अलग कर लें और गर्मी बढ़ने पर इस पानी को पौधों में हर हफ्ते डालें. यह पानी ठंडी खाद का काम करेगा

Image Credit: Canva

इसके अलावा आप घर पर ही यह ठंडी खाद बना सकते हैं जो न सिर्फ पोषण देगी बल्कि पौधों को गर्मी से भी  बचाएगी

Image Credit: Canva

सुबह-शाम पानी दें और अगर तापमान बहुत ज्यादा हो तो दिन के समय भी पौधों  पर पानी स्प्रिंकल कर दें ताकि ठंडक बनी रहे और पौधे झुलसे नहीं