घर पर कैसे बनाएं क्रीमी कॉफी

एक बाउल में 2 चम्मच इंस्टेंट कॉफी, 2 चम्मच चीनी और 2 चम्मच गर्म पानी डालें.

अब हैंड मिक्सर से इसे तब तक फेंटें जब तक यह गाढ़ा और क्रीमी झाग में न बदल जाए.

अब एक कप में आधा कप गर्म दूध डालें और ऊपर से तैयार झाग को डालें.

अब चम्मच की मदद से इसे धीरे-धीरे मिलाएं. ऊपर से कॉफी पाउडर छिड़कें.

आपकी क्रीमी झाग वाली कॉफी तैयार है. गर्मागर्म सर्व करें और मौसम का आनंद उठाएं.

इस आसान रेसिपी से आप घर पर ही कॉफी शॉप जैसी क्रीमी कॉफी बना सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें