बारिश का मजा दोगुना कर दे, जब हो ये वाली खास अदरक की चाय!

Moneycontrol News July 17, 2024

By Roopali Sharma

मानसून में गर्म चाय पीने का मजा ही कुछ और है. बारिश के  मौसम में चाय पीने के लिए लोग मौका ढूंढते रहते हैं और कई-कई कप चाय पी लेते हैं

मानसून में गर्म चाय

चाय भारतीयों की सबसे पसंदीदा ड्रिंक्स में से एक है. यह न केवल आपके स्वाद  के लिए, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकते हैं

स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद

आज हम आपको अदरक की कुछ ऐसे ही खास तरह के चाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मानसून सीजन में आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं

खास तरह के चाय के बारे में

अदरक की चाय डाइजेशन में मदद करती है.  इसके अलावा यह मतली से राहत दिलाने  और सूजन को कम करने के लिए भी जाना जाता है. अदरक की चाय इम्युनिटी बूस्ट करने में भी मददगार है

अदरक की चाय

अदरक, दालचीनी, इलायची और लौंग के साथ तैयार की गई एक कप चाय बारिश के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है

अदरक वाली मसाला चाय

एक पैन में पानी गर्म करें. इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक, चायपत्ती, नींबू का रस और शहद डालें.  इसे एक कप में छान लें और इसका आनंद लें

नींबू अदरक चाय

अगर आप अपनी ग्रीन टी में कुछ बूंद अदरक का रस मिलाएं तो ये आपकी  इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करने का काम करता है. यह ग्रीन टी का स्वाद तो बढ़ाता ही है

ग्रीन टी अदरक के साथ 

दालचीनी और अदरक की चाय में शरीर को गर्म रखने वाले गुण होते हैं. जो मानसून के दौरान इसे शरीर के लिए काफी फायदेमंद बनाते हैं

दालचीनी और अदरक की चाय

अदरक की चाय सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए  भी काफी अच्छी मानी जाती है. अदरक को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है.  अदरक की चाय पीने से सर्दी-जुकाम की समस्या को दूर किया जा सकता है

चाय पीने के फायदे