ड्राई फ्रूट्स से ऐसे बनाएं नमकीन चिवड़ा

नमकीन चिवड़ा के स्वाद को काफी पसंद किया जाता है.

चिवड़ा की कई वैराइटीज़ को बनाकर खाया जाता है. 

ड्राई फ्रूट्स चिवड़ा टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है. 

इसके लिए सबसे पहले मुरमरे हल्के सुनहरे भून लें. 

चिवड़ा, मूंगफली, ड्राई फ्रूट्स को भी बारी-बारी से तल लें. 

एक बर्तन में मुरमुरे, तले ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करें. 

अन्य सभी फ्राइड चीजें भी बर्तन में डालें और मिला लें. 

चिवड़ा में हल्दी, अमचूर, मिर्ची समेत अन्य मसाले भी डालें. 

बारीक भुजिया मिलाने के बाद ड्राई फ्रूट नमकीन तैयार है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें