by Roopali Sharma | SEP 13, 2024
बेसिक स्किन केयर रूटीन की बात आती है तो उसमें यह सबसे कॉमन है कि सुबह उठकर पानी से चेहरा जरूर धो लेना चाहिए
इससे ना सिर्फ आप फ्रेश फील करते हैं बल्कि रातभर में त्वचा पर जमा तेल और बैक्टीरिया भी दूर हो जाते हैं
ऐसे में आप फेसवॉश का भी इस्तेमाल करते हैं तो उसमें कुछ घरेलू चीजें भी मिला सकते हैं ताकि चेहरे की नमी बरकरार रहे
इसके लिए आपको शहद, एलोवेरा जेल, हल्दी और गुलाबजल चाहिए. ये सभी चीजें स्किन के लिए बहुत अच्छी हैं
सबसे पहले एक कटोरी में शहद और एलोवेरा जेल बराबर मात्रा में लें, अब उसमें चुटकीभर हल्दी और एक कटोरी गुलाबजल मिला लें
अब इस मिश्रण में 2-3 चम्मच अपना रेगुलर फेसवॉश मिला लें, तैयार है आपका हाइड्रेटिंग और रिफ्रेशिंग फेस क्लींजर
रोजाना सुबह इससे चेहरा धोएं, स्किन ग्लोइंग और क्लियर बनी रहेगी
अब महंगे क्लींजर पर पैसा खर्च करने की जगह इन रिफ्रेशिंग फेस वॉश को इस्तेमाल कर अपनी स्किन पर ग्लो ला सकती हैं
चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें और इनमें से किसी भी चीज से एलर्जिक हैं या सेंसेटिव स्किन है तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें