Yamini Singh
गर्मी में मनी प्लांट को हरा-भरा रखना एक बड़ा टास्क है. साथ ही मनी प्लांट का सूखना वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है.
तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिससे आप गर्मी में भी मनी प्लांट को हरा-भरा रख सकते हैं.
पानी: गर्मी में मनी प्लांट को अधिक पानी की आवश्यकता होती है. इसलिए, पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि पौधे की जड़ें पानी में न डूबें.
धूप से बचाव: गर्मी में मनी प्लांट को धूप से बचाना आवश्यक है. आप पौधे को छायादार जगह पर रख सकते हैं या उसे छाया प्रदान करने के लिए एक छतरी का उपयोग कर सकते हैं.
तापमान नियंत्रण: मनी प्लांट को 20-30 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर रखें.
नमी बनाए रखना: गर्मी में मनी प्लांट को नमी की आवश्यकता होती है. आप पौधे के आसपास की हवा में नमी बनाए रखने के लिए एक ह्यूमिडिफायर का उपयोग कर सकते हैं.
खाद देना: गर्मी में मनी प्लांट को खाद की आवश्यकता होती है. आप पौधे को एक संतुलित खाद दे सकते हैं जिसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश का मिश्रण हो.
कीटों से बचाव: गर्मी में मनी प्लांट पर कीटों का हमला हो सकता है. आप पौधे को कीटनाशकों से बचा सकते हैं या उसे नीम के तेल से स्प्रे कर सकते हैं.
पौधे की जड़ों की जांच: गर्मी में पौधे की जड़ों की जांच करें और यदि जड़ें सूखी हों तो उन्हें बदलें.
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें