घर पर बनाएं कंडीशनर और पाएं मजबूत और सिल्की बाल! 

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 08, 2024

बाल

बाल कई कारणों से रूखे-सूखे और खुरदरे हो जाते हैं. जिन लड़कियों के लंबे बाल होते हैं उन्हें खासकर अपने बालों को संभालने में दिक्कत आती है

कंडीशनर

ऐसे में कंडीशनर लगाया जाता है. लेकिन, बाजार के केमिकल वाले कंडीशनर से बेहतर आप घर पर भी कंडीशनर बनाकर लगा सकती हैं

फ्रिजी बालों पर कमाल का असर

घर पर आसानी से बनने वाले कंडीशनर फ्रिजी बालों पर कमाल का असर दिखाते हैं और आपके बेजान से दिखने वाले बालों में भी जान भर जाती हैं

कैसे बनाते हैं नेचुरल कंडीशनर?

अगर आप भी चाहती हैं उलझे बालों को सुलझाना और अपनी जुल्फों को मुलायम और  चमकदार बनाना तो जान लीजिए कैसे बनाते हैं केमिकल फ्री नेचुरल कंडीशनर घर पर

बनाना हेयर मास्क 

सिलिका से भरपूर यह पेस्ट बालों का झड़ना कम करता है और आपके बालों को चमकदार, मुलायम और मुलायम बनाता है. आप इस पेस्ट में थोड़ा जैतून का तेल भी मिला सकते हैं और रूसी को दूर रख सकते हैं

बेकिंग सोडा 

इसमें फंगल गुण होते हैं, यह स्कैल्प पर किसी भी बैक्टीरिया के संक्रमण को दूर रखता है और गंदगी और मैल के हर कण को ​​साफ करता है, जिससे हमारे बाल मजबूत बनते हैं

अंडे और जैतून का तेल

अंडा एक बेहतरीन कंडीशनिंग घटक है और इसमें आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो बालों का गिरना रोकते हैं और उन्हें स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं, जबकि जैतून का तेल रूसी को दूर भगाता है

एलोवेरा का कंडीशनर

इस कंडीशनर को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल और बराबर मात्रा में  ऑलिव ऑयल को लेकर मिला लीजिए. इसे बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद आपको इसे धोना है

शहद और ऑलिव ऑयल

बालों को मज़बूत बनाने के लिए दो चम्मच शहद में 4 चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर  एक घोल तैरूर कर लें. मिश्रण तैयार होने के बाद उसे बालों पर  लगाएं

सेब का सिरका और पानी

बालों की फ्रीजीनेस को दूर करने के लिए सेब का सिरका एक बेहतरीन उपाय है. 3 से 4 चम्मच सिरके को एक मग पानी में घोल लें. इससे  बाद इस घोल से बालों को धोएं. इससे बालों के टूटने का खतरा कम होने लगता है

शानदार हेयर कंडीशनर

ये घरेलू नुस्खे की मदद से आप घर पर ही शानदार हेयर कंडीशनर बना सकते हैं. ये कंडीशनर बालों को पोषण देने के साथ-साथ झड़ने से भी रोकते हैं