घर पर बने ये हेयर मास्क करेंगे आपके बालों पर जादू सा असर!

Moneycontrol News July 05, 2024

By Roopali Sharma

हेयर मास्क बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हो सकते हैं क्योंकि इनमें कई पोषक तत्व और विटामिन होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं 

बालों की ग्रोथ के लिए

अगर आप कुछ ही महीनों में बालों में ग्रोथ देखना चाहते हैं तो बायोटिन हेयर मास्क का उपयोग करना बेहद लाभकारी हो सकता है

बायोटिन हेयर मास्क का उपयोग

बालों को पोषण देने के लिए बायोटिन एक बेहद जरूरी कॉम्पोनेंट है. यहां बायोटिन वाले हेयर मास्क हैं जिन्हें आप घर पर बना सकते हैं

बालों को पोषण देने के लिए

नारियल तेल को हेयर मास्क के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए तेल को हल्का गर्म कर लें. इसके बाद उंगलियों की मदद से बालों पर लगाएं. इसे एक घंटे तक बालों पर लगा रहने दें और फिर धो लें

नारियल तेल

एलोवेरा जेल को हाथों में लेकर बालों में पूरी तरह से लगाएं.  20 से 25 मिनट तक बालों में लगा रहने के बाद पानी से धो लें. बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाने के लिए इसका इस्तेमाल ज़रूर करें

एलोवेरा जेल

हेयर मास्क बनाने के लिए एक केले को बाउल में मैश कर लें. अब आप इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा दें. इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण बालों को  मुलायम बनाने का काम करते हैं

केला

शहद और पानी को बराबर मात्रा लें और बाउल में डालकर मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को बालों में अप्लाई कर लें. इसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने के बाद  बालों को सामान्य पानी से धो लें. इससे दो मुंहे बालों की समस्या हल हो जाती है

शहद और पानी

एक कटोरे में  दो अंडे बीट करें. अब घोल को बालों के बीचों बीच लगा लें. कुछ देर तक बालों में लगा रहने के बाद बालों को धो लें.  प्रोटीन से भरपूर इस घोल से डैमेज हेयर की समस्या हल हो जाती है

अंडा

गुड़हल के फूल में अमीनो एसिड होता है. जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है. कुछ गुड़हल के फूल लें, उन्हें एक बर्तन में पानी में उबालें और जब पानी उबल जाए तो उसका रस अपने बालों पर लगाएँ

गुड़हल के फूल

इसे अपने बालों में लगाने से पहले एक कटोरी दही में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें. अब इसे अपने बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें, इससे आपके बाल स्वस्थ और मजबूत बनते हैं

दही और ऑलिव ऑयल

घरेलू नुस्खे न केवल बालों को टूटने और झड़ने से बचाते हैं बल्कि उन्हें रिपयेर करने में भी सहायक होते हैं. इन नेचुरल इंग्रीडिएंट हैं, जिनकी मदद से आप बालों को मुलायम और घना बना सकते हैं

बालों को मुलायम और घना