छोटे बजट में लग्जरी लुक दे अपने आशियाने को इन टिप्स के साथ!
Moneycontrol News July 18, 2024
By Roopali Sharma
मकान को घर बनाएं
घर का छोटा- बड़ा होना उतना मायने नहीं रखता, जितना कि साफ-सुथरा और खूबसूरत होना. तभी तो घर बनवाने के साथ-साथ उसके इंटीरियर पर भी लोग अच्छे- खासे पैसे खर्च करते हैं
घर को लग्जरी लुक
हर कोई अपने घर को लग्जरी लुक देना चाहता है, ऐसे में आप भी घर को खास बनाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है
बेहतर और शानदार
अगर आप अपने घर को सुंदर बनाने के लिए कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकें तो आपका घर पहले से कहीं ज्यादा बेहतर और सुंदर दिखेगा
टिप्स के बारे में
आज हम आपको ऐसी कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में
दीवारों को पेंट करें
घर की दीवारों को नए रंगों से रंगें. ताज़गी और नएपन का एहसास दिलाने के लिए हल्के और चमकीले रंग चुनें
टेक्सटाइल का उपयोग
पर्दे, टेबल क्लॉथ, और बेडशीट्स को बदलकर नए टेक्सटाइल का उपयोग करें. यह घर के माहौल को बदलने और ताजगी लाने का आसान तरीका है
सजावटी आइटम्स बनाएं
खुद से सजावटी आइटम्स बनाएं, जैसे कि कैंडल होल्डर्स, वासेस, और टेबल सेंटरपीसेस. यह आपके घर को पर्सनल टच देगा
फर्नीचर को नया रूप दें
पुराने फर्नीचर को पेंट या वॉर्निश करें. इससे फर्नीचर नया दिखेगा और घर की सजावट में नयापन आएगा
वॉल आर्ट बनाएं
अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए घर के लिए वॉल आर्ट बनाएं. आप पेंटिंग, फोटो फ्रेम, या हैंगिंग आर्ट पीस का उपयोग कर सकते हैं
पौधों का उपयोग करें
घर के अंदर पौधे लगाएं. यह न केवल आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएगा, बल्कि वातावरण को भी ताजगी से भर देगा
मिरर लगाएं
दीवारों पर मिरर लगाएं. इससे न केवल कमरे का स्पेस बढ़ता है, बल्कि यह घर को अधिक रोशनी और खुलापन देता है
घर बने यूनिक
इन आसान टिप्स की मदद से, आप अपने घर को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं. DIY प्रोजेक्ट्स न केवल आपको क्रिएटिविटी का मौका देते हैं, बल्कि आपके घर को भी यूनिक बनाते हैं