भूल जाएंगे महंगे सीरम, जब लगाएंगे ये Homemade Face Serum

Moneycontrol News May 06, 2024

By Roopali Sharma

आजकल स्किन पर Face Serum लगाने का चलन काफी बढ़ गया है. त्वचा को लंबे समय तक जवान बनाए रखने के लिए Face Serum का यूज किया जाता है

रोजाना Face Serum लगाने से त्वचा सॉफ्ट और नेचुरली जवान बनी रहती है और ग्लो करती है

  हेल्दी स्किन के लिए मार्केट में कई तरह के Face Serum उपलब्ध हैं, लेकिन वे काफी महंगे होते हैं और जरूरी नहीं कि वे आपकी स्किन को सूट करेंगे भी या नहीं

ऐसे में आप  Homemade Face Serum को घर में मिलने वाले इंग्रेडिएंट्स के साथ तैयार कर सकते हैं. जो स्किन को काफी चमकदार बना देता है

ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें स्किन  Serum के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और ग्लोइंग बनती है

स्किन Serum के तौर पर आप सिर्फ एलोवेरा जेल का उपयोग भी कर सकते हैं. इससे गर्मी से राहत मिलेगी

Aloe Vera Gel

अगर  Serum नहीं है तो आप सिर्फ गुलाबजल को चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे स्किन की नमी बरकरार रहेगी

Rose Water

अगर कुछ समझ न आए तो आप फेस पर खीरे का रस किसी कॉटन की मदद से लगा लें. इससे हीट से स्किन बची रहेगी

Cucumber Juice

इस सीरम के लिए एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और मसाज करें, इससे आपकी त्वचा चमक उठेगी

Haldi Serum

नींबू के रस में गुलाब जल और विटामिन-E  तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर एक नेचुरल  Homemade Face Serum तैयार करें 

Lemon Serum

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं