घर पर ऐसे बनाएं धूपबत्ती, महक उठेगा कोना-कोना

पूजा के समय धूपबत्ती का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में होता है.

आजकल बाजार वाली धूपबत्ती में केमिकल का यूज होता है.

घर पर बिना केमिकल वाली ऑर्गेनिक धूपबत्ती बना सकते हैं.

मिक्सी में सूखे गेंदे व गुलाब के फूल, नारियल का जूट डालें.

लौंग, कपूर, दालचीनी, तेजपत्ता एड करके इन्हें पीस लें.

पिसे हुए फूलों को छन्नी से छानकर पाउडर अलग कर लें.

पाउडर में पिसा चंदन, घी और गुलाब जल मिलाएं.

चीजों को मिक्स करें, कोन शेप की धूपबत्ती बनाएं, रात भर सूखने दें.

ऑर्गेनिक धूपबत्ती बनकर तैयार है, इसे पूजा करते समय जलाएं.