ऐसे बनाएं रूम फ्रेशनर, महकने लगेगा घर

घर को महकाने के लिए लोग रूम फ्रेशनर यूज करते हैं. 

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

मार्केट में मिलने वाले रूम फ्रेशनर काफी महंगे होते हैं.

कुछ नेचुरल चीजों से होममेड रूम फ्रेशनर बना सकते हैं.

गुलाब के फूल पानी में उबालकर ठंडा करें, बोतल में भर कर स्प्रे करें. 

एसेंशियल ऑयल पानी में मिलाकर स्प्रे करें, हर कोना महक उठेगा.

दालचीनी, लौंग पानी में उबालें, ठंडा करें, स्प्रे बोतल में भर कर यूज करें.

पानी में कपूर उबालें, भाप निकलने से घर की बदबू दूर हो जाएगी. 

नींबू-संतरे के छिलके पानी में उबालें, ठंडा करके छानें, इस्तेमाल करें.

ये रूम फ्रेशनर स्प्रे करने से मिनटों में हर कोना महक उठेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें