मखाना भेल बनाएं, स्वाद, पोषण का है खज़ाना!

ड्राई फ्रूट्स में शामिल मखाना पौष्टिकता से भरपूर होता है. 

मखाना का इस्तेमाल कई फूड डिशेस में किया जाता है. 

मखाना से स्वाद, पोषण से भरी भेल तैयार कर सकते हैं

मखाना भेल बनाने के लिए मखाना, मूंगफली को घी में तलें.

अब मखाने में लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर मिक्स करें. 

प्याज, टमाटर, चुकंदर और गाजर को बारीक-बारीक काट लें. 

इन सभी चीजों को मखाना और मूंगफली दानों के साथ मिलाएं. 

मखाना भेल में चाट मसाला और इमली की चटनी डालें.

अच्छे से मिक्स कर हरा धनिया डालकर मखाना भेल सर्व करें. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें