इस होली अपने हाथों से बनाएं बाजार जैसा गुलाल सिर्फ 10 मिनट में!
Moneycontrol News March 23, 2024
होली रंगो और खुशियों का त्यौहार है. इस दिन लोग एक-दूसरे के रंग गुलाल लगाकर हर गिला-शिकवा दूर कर लेते हैं
जहां प्राचीन समय में फूलों से होली खेली जाती थी. वहीं, आजकल केमिकल और पक्के रंगों से होली खेलने का चलन है
ये सिंथेटिक रंग बाजारों में आसानी से मिल जाते हैं और प्राकृतिक रंगों की तुलना में सस्ते होते हैं
इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी सेहत और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं
ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही प्राकृतिक चीजों की मदद से हर्बल कलर बना सकते हैं
ये रंग बिल्कुल केमिकल फ्री होते हैं और इनसे किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है
तो आइए, जानते हैं घर पर नेचुरल और हर्बल होली कलर बनाने का तरीका
चुकंदर को पानी में तब तक उबालें जब तक पानी गहरे लाल रंग का न हो जाए. आप इस पानी को ठंडा करके होली पर इस्तेमाल कर सकते हैं
Pink Colour
अगर गीला रंग बनाना चाहते हैं, तो अनार के छिलकों को पानी में उबाल लें. इससे आपको गीला लाल रंग मिल जाएगा
Red Colour
बेसन और हल्दी की मदद से आप पीला रंग बना सकते हैं. इसके लिए एक कप बेसन में आधा कप हल्दी मिला लें. हल्दी और बेसन त्वचा में निखार लाने के लिए फायदेमंद हैं
Yellow Colour
हरा रंग बनाने के लिए आप नीम के सूखे पत्तों से बने पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मिश्रण को सूखे हरे गुलाल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है
Green Colour
बाजार से केमिकल वाले गुलाल के बजाय घर पर ही हर्बल गुलाल बनाया जा सकता है. इन रंगों से खेलेंगे होली तो त्वचा या बालों को नहीं होगा नुकसान