महंगे फर्टिलाइजर ही नहीं, ये घरेलू चीजें भी रखेंगी पौधों को हेल्दी

पेड़-पौधे हेल्दी रखने के लिए लोग महंगी चीजें इस्तेमाल करते हैं.

घर में मौजूद कुछ मामूली चीजें भी अच्छा रिजल्ट दे सकती हैं.

छाछ-पानी का घोल बनाकर पौधों में डालें, फफूंदी व डैम्पिंग दूर होगी.

एस्पिरिन पानी में घोलकर पौधों पर स्प्रे करें, पौधे खराब नहीं होंगे.

एप्सम सॉल्ट पौधों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद करता है.

कलम, शहद, पानी के घोल में डुबो कर लगाने से जड़ें जल्दी निकलती हैं.

पौधों को हेल्दी रखने के लिए नारियल पानी का यूज कर सकते हैं.

साबुन का पानी पौधों में डालने से कीड़े खत्म हो जाते हैं.

इन चीजों से पौधे महीनों हेल्दी रहते हैं, लाइफ बढ़ती है.