Image Credit: Canva

पुरानी लिपस्टिक फेंके नहीं, बल्कि ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल!

by Roopali Sharma | mar 01,  2025

हर महिला की कुछ पसंदीदा Lipstick होती है जिन्हें वे आसानी से नहीं छोड़ पातीं भले ही वो लगभग खत्म ही क्यों न  हो जाएं

Image Credit: Canva

ऐसे में सवाल आता है कि उन्हें कैसे दोबारा इस्तेमाल किया जाए. अक्सर लिपस्टिक पुरानी हो जाने पर वो ड्राई भी हो  जाती है

Image Credit: Canva

आज हम आपको बताएंगे कि आप पुरानी लिपस्टिक से कैसे नए शेड्स बना सकती हैं और उन्हें दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं

Image Credit: Canva

अगर आपके पास दो ऐसी लिपस्टिक हैं जिनका रंग आपको पसंद नहीं आ रहा, तो उन्हें मिलाकर एक नया और ट्रेंडी शेड तैयार कर सकती हैं

Image Credit: Canva

New Shades

अगर आपकी लिपस्टिक ज्यादा ड्राई हो गई है, तो इसे लिप बाम के साथ मिक्स करें. इससे आपको एक Moisturizing Lip Tint मिलेगा

Image Credit: Canva

Moisturizing Lip Tint

अगर आप अपनी पुरानी लिपस्टिक को ग्लॉसी लुक देना चाहती हैं, तो उसमें थोड़ा सा ग्लिटरी आईशैडो मिला लें. इससे आपकी लिपस्टिक में शाइन आ जाएगी

Image Credit: Canva

Glittery Lipstick

पुरानी लिपस्टिक में आईशैडो या ब्लश का हल्का पाउडर मिलाएं. यह तरीका आपके शेड को चमकदार और अनोखा  बनाएगा

Image Credit: Canva

Eyeshadow or Blush

पुरानी लिपस्टिक को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक खाली मेकअप पैलेट में रखें और हल्की आंच पर पिघलाकर जमा लें. इससे आप कस्टम लिप पैलेट बना सकती हैं

Image Credit: Canva

Custom Lip Palette

पुरानी लिपस्टिक को नारियल तेल में हल्का पिघलाकर उसे Liquid Lipstick जैसे इस्तेमाल करें

Image Credit: Canva

Liquid Lipstick

इन आसान तरीकों से आप अपनी पुरानी लिपस्टिक से न्‍यू लिपस्टिक शेड बना सकती हैं और बिना खर्च किए अपने Makeup Collection को अपग्रेड कर सकती हैं

Image Credit: Canva