फोन की इंटरनेट स्पीड को कैसे बढ़ाएं?
इंटरनेट स्पीड को कुछ टिप्स की मदद से फास्ट कर सकते हैं.
फोन की कैशे को लगातार क्लियर करते रहें.
बैकग्राउंड ऐप्स को लगातार हटाते रहें या डिसेबल कर दें.
Data Saver मोड के इस्तेमाल से डेटा की खपत कम हो जाएगी.
डेटा की खप
त कम रहेगी तो इंटरनेट फास्ट चले
गा.
फास्ट और सिक्योर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना सही रहता है.
आपके नेटवर्क पर ज्यादा ट्रैफिक है तो भी इंटरनेट स्लो होगा.
फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लें.
अगर किसी से भी ठीक नहीं हो रहा है तो नेटवर्क को रिसेट कर दें.
क्लिक
AC से निकलने वाली पानी का क्या करें?