मत होने दो शरीर को डिहाइड्रेट घर से पी के चले ये हाइड्रेटेड शरबत
Moneycontrol News May 24, 2024
By Roopali Sharma
गर्मियों के मौसम में लू चलने की वजह से बीमार पड़ने का सबसे ज्यादा डर रहता है
लू और तेज गर्मी का कहर इस कदर बढ़ा हुआ है कि कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में शरीर जल्दी डिहाइड्रेट हो जाता है
गर्मी में शरीर को हेल्दी रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है. इसके लिए विशेषज्ञ जूस, ड्रिंक और शरबत पीने की सलाह देते हैं
आयुर्वेद के मुताबिक, गर्मी से बचाव के लिए खस का शरबत बहुत फायदेमंद होता है. इस शरबत को आप बहुत आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं
इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने घर पर खस का शरबत बना सकते हैं
खस का शर्बत बनाने के लिए 3 कप पानी, 1 टी स्पून खस एसेंस, 2 टी स्पून हरा कलर और स्वादानुसार चीनी चाहिए
सबसे पहले हल्की आंच में पानी का बाउल रखें और उसमें चीनी डालें. जब पानी में चीनी पूरी तरह घुल जाए, तो उसे गाढ़ा होने तक उबलने दें
चीनी और पानी के मिक्सचर में हरा कलर अच्छे से मिलाएं और कुछ मिनट तक मिक्सचर को रख दें. अब मिक्सचर में खस डालकर अच्छे से मिला दें
इसे एक गिलास में डालें और कुछ पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें. आप इसमें बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं
आपका खस का शरबत सर्व करने के लिए रेडी है. अब ठंडी-ठंडी शरबत का आनंद लें