आलू के छिलके से ऐसे बनाएं पौधों को हरा-भरा

पौधों के ग्रोथ के लिए उनकी देखभाल जरूरी है.

इसके लिए जरूरी नहीं कि आप महंगी खाद ही खरीदें.

आप घर पर पड़े आलू के छिलकों से कंपोस्ट बना सकते हैं.

आलू के छिलकों का कंपोस्ट बनाना बहुत ही आसान है.

आप एक कंटेनर में पानी और आलू के छिलकों को रखें.

अब इस कंटेनर को 4 दिनों के लिए ढककर रख दें.

रोज इसके ढक्कन को खोलकर हिला-डुला दें.

चौथे दिन इसके पानी को छानकर अलग रखें.

अब इसमें समान मात्रा में पानी मिलाकर पौधों में डालें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें