गर्मी में पैरों की त्वचा को ऐसे बनाएं सुर्ख मुलायम
हर हफ्ते अपने पैरों की अच्छी तरह सफाई करें.
त्वचा को मुलायम रखने के लिए उन्हें एक्सफोलिएट करें.
गुनगुने पानी में भिगोने से डेड स्किन निकल जाती हैं.
फुट क्रीम लगाकर सोने से पैरों की त्वचा सॉफ्ट रहती हैं.
जहां तक हो सके बंद जूते और मोजे का इस्तेमाल करें.
धूप में निकलने से पहले स्किन पर सनस्क्रीन लोशन लगाएं.
रोज रात में नाखूनों पर क्यूटिकल ऑयल लगाएं.
महीने में एक बार पेडीक्योर जरूर कराएं.
हमेशा कंफर्टेबल जूते ही पहनें जिससे त्वचा डैमेज ना हो.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें