ऐसे उपयोग करें अपने किचन वेस्ट को

ऐसे उपयोग करें अपने किचन वेस्ट को

अक्सर हम किचन के वेस्ट यानी सब्जी और फलों के छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं

वहीं, क्या आप जानते हैं कि यह वेस्ट आपके पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे आप अपने गार्डन के लिए खाद बना सकते हैं

इसी कड़ी में आज आपको किचन वेस्ट से खाद बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं

इसके लिए सबसे पहले सब्जी और फलों के छिलके और किचन के सूखे वेस्ट को एक जगह इकट्ठा कर लें. फिर इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ ले

किचन वेस्ट से खाद बनाने के लिए अपने गार्डन में एक गड्डा खोदें. यह लगभग 14 इंच गहरा होना चाहिए

अब गड्ढे या कंटेनर में पहले लकड़ी के छोटे टुकड़े या चूरा, सूखे पत्ते, कागज आदि डालें. इसके बाद, गड्ढे में फलों के छिलके, सब्जियों के छिलके आदि डाल दें

इन सभी को कंटेनर या गड्ढे में डालने के बाद उसे ऊपर से ढक दें. ऐसा करने से कंटेनर में नमी और गर्मी बनाए रखने में मदद मिलेगी

जब किचन वेस्ट खाद में बदल जाता है, तो इसमें से सूखी मिट्टी जैसी खुशबू आने लगती है. इसका मतलब है कि वेस्ट पूरी तरह सड़ने के बाद मिट्टी का रूप ले लेते हैं

अब इस खाद को आप अपने पौधों या गार्डन की मिट्टी में डाल सकते हैं

इस बात का ख्याल रखें किचन वेस्ट से खाद बनाने के लिए मांस, डेयरी उत्पाद जैसे दूध, दही और पनीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए