अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं अपने बनाएं टोनर से!
Moneycontrol News May 24, 2024
By Roopali Sharma
गर्मी के मौसम में त्वचा का अधिक ख्याल रखना पड़ता है. गर्मी का मौसम खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बुरा होता है
सेंसिटिव स्किन पर खुजली, एलर्जी, दाने जैसी समस्याएं अक्सर गर्मियों में होने लगती हैं. ऐसे में सही स्किन केयर बेहद जरूरी होता है
सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को हर दिन CTM Formula मतलब क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करना चाहिए
स्किन के लिए टोनिंग बेहद जरूरी होता है. ऐसे में आप अपनी त्वचा के लिए घर पर भी टोनर बना सकती हैं. ये आपको नुकसान नहीं करेगा
खीरे को कट्टूकस कर लें और फिर इसका रस निकाल लें. फिर इसमें ताजा एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. टोनर बनकर तैयार हो जायेगा
Cucumber Toner
चेहरे को क्लीन करने के बाद इस टोनर को फेस पर अप्लाई करते हुए हल्के हाथों से मसाज करें. दिन में दो बार टोनर लगा सकती हैं
How to Apply
आधा कप एलोवेरा जेल में एक कप गुलाब जल मिक्स कर लें. फिर इसे किसी एयरटाइट या स्प्रे बोतल में भरकर रख लें
Aloe Vera Gel Toner
स्प्रे बोतल में रख रही हैं तो दिन में दो बार इसे फेस पर स्प्रे कर लें. इससे आपको फ्रेशनेस मिलेगी और स्किन क्लीन बनी रहेगी
एक बड़ा चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरीन, आधा कप गुलाब जल और रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदों को लेकर अच्छे से मिक्स कर लें
Glycerine Toner
इस टोनर को किसी एयरटाइट बोतल में भर लें. फिर इसे रुई की मदद से दिन में दो बार लगा लें
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं