डीजल के पौधे से कैसे निकाला जाता है बायोडीजल?

जेट्रोफा के पोधे को आम बोलचाल की भाषा में डीजल का पौधा कहते हैं.

डीजल के पौधे से निकलने वाले बीज से बायोडीजल बनाया जाता है.

जेट्रोफा के पोधे को आम बोलचाल की भाषा में डीजल का पौधा कहते हैं.

डीजल के पौधे से जेट्रोफा सीड्स निकलते हैं.

इन बीजों को मशीन में डालकर कच्चा तेल निकाला जाता है.

कच्चे तेल का इस्तेमाल सीधे लालटेन जलाने के लिए कर सकते हैं.

कच्चे तेल को फिर ट्रांसेस्ट्रिफेशन के जरिए प्रोसेस किया जाता है.

इसके बाद जेट्रोफा बायोडीजल प्राप्त होता है.

जेट्रोफा के बीज 1800-2500 रुपये प्रति क्विंटल बिक सकते हैं.