आइब्रो को घना बनाकर अपनी सुंदरता में चार चाँद लाए 

Moneycontrol News May 27, 2024

By Roopali Sharma

खूबसूरत आंखें आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाती हैं. इसके साथ अगर आपकी भौंहें घनी और मोटी हैं तो बात ही क्‍या है

आईब्रोज जितनी घनी होती हैं उनका आर्क उतनी ही अच्‍छा बनता है और मेकअप के बिना भी चेहरे पर एक आकर्षण बना रहता है

कई महिलाओं की भौहें पतली होती हैं और उन्हें घना बनाने के लिए वे या तो मेकअप लगाती हैं या तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं

हम बता रहे हैं आइब्रो को घना बनाने का एक ऐसा तरीका, जो कारगर है और एक महीने के अंदर ही इसका असर नजर आने लगता है

प्याज में पाया जाने वाला सल्फर हेयर ग्रो में मदद करता है. प्याज का रस  निकाल लें और रूई की मदद से आइब्रो पर अप्लाई करें. दस मिनट लगा रहने दें

Onion Juice

रात में सोने से पहले कुछ बूंद कैस्टर ऑयल को रूई की मदद से आइब्रोज पर लगाएं. इसे रात भर लगा रहने दें

Castor Oil

हर दिन कोकोनट ऑयल को आइब्रो पर लगाए और कुछ समय के लिए लगा रहने दें. जल्दी ही इसका असर नजर आने लगेगा

Coconut Oil

एलोवेरा जेल आइब्रोज के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. यह आइब्रोज में  बालों की ग्रोथ को बढ़ा सकता है. इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल को आइब्रो पर  लगाएं और आधे घंटे के लिए लगा रहने दें

Aloe Vera Gel

इन नेचुरल उपायों से कुछ समय बाद आइब्रोज घनी और काली नजर आने लगेंगी

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं