कैसे खोलें 'अमूल' दूध की दुकान, जानिए लागत और प्रोसेस
अमूल के डेयरी प्रोडक्ट की बहुत मांग होती है.
इसलिए अमूल आउटलेट पर बहुत बिक्री होती है.
अमूल आउटलेट के लिए 2 तरह की फ्रेंचाइजी देता है.
इनमें अमूल आउटलेट और अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर आता है.
इन दोनों की लागत अलग होती है और दुकान की साइज पर निर्भर करती है.
अमूल आउटलेट के लिए 2 लाख खर्च करने होते हैं.
वहीं, अमूल आइसक्री स्कूपिंग पार्लर खोलने का खर्च 6 लाख रुपये बैठता है.
इस रकम में मशीनरी की लागत और सिक्योरिटी डिपॉजिट शामिल होता है.
अमूल अपने डेयरी प्रोडक्ट्स पर 2.5 से 10% कमीशन पर ऑफर करता है.
ये भी पढ़ें- जॉब के साथ साइड इनकम के 7 तरीके