घर बैठे 10 मिनट में खोलें डीमैट अकाउंट, बस 7 आसान स्‍टेप 

स्‍टॉक, म्‍यूचुअल फंड या सिक्‍योरिटीज में निवेश के लिए डीमैट खाता जरूरी है.

यह खाता डिजिटल तरीके से खोला जा सकता है. 

सबसे पहले उस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें जिसके प्‍लेटफॉर्म पर खाता खोलना है. 

प्‍लेटफॉर्म की वेबसाइट पर पैन डिटेल से अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरें. 

इसके साथ आपको अपने बैंक खाते की डिटेल भी एड करनी होगी. 

फोटो, एड्रेस प्रूफ सहित अन्‍य डॉक्‍यूमेंट अपलोड करने होंगे. 

अपना नाम, पैन, पता सहित अन्‍य डिटेल वाली एक वीडियो अपलोड करें. 

आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिये आपको डिजिटल साइन का ऑप्‍शन मिलेगा. 

फॉर्म सबमिट करते ही आपको डीमैट खाता संख्‍या और लॉग इन डिटेल मिल जाएगा. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें