काफी देखभाल के बाद पौधों की पत्तियां पीली होने लगती हैं.
कुछ गार्डनिंग टिप्स पौधों को हेल्दी और हरा-भरा रख सकते हैं.
कीड़े लगने से पत्तियां पीली पड़ सकती हैं, कीटनाशक यूज करें.
पौधों में पोषक तत्वों की कमी हो जाए तो खाद का इस्तेमाल करें.
धूप लगने से पत्तियों पीली पड़ जाए तो पौधे को धूप दिखाएं.
समय-समय पर पौधों को ट्रिम करें, पौधा हेल्दी बना रहेगा.
पानी की मात्रा का ध्यान रखकर पत्तियों को पीला होने से रोकें.
प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद जड़ों को सेट होने दें.
इन तरीकों से पौधे फिर से हरे-भरे और हेल्दी हो जाएंगे.