खरपतवार से फसलों को बचाने के आसान उपाय

खरपतवार किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है.

ये फसल के पोषक तत्व चुराते हैं और आय घटाते हैं.

मेड और नाली में उगने वाले खरपतवार चुनौतीपूर्ण हैं.

किसान खरपतवार नाशक ग्लाइफोसेट का इस्तेमाल करते हैं.

ध्यान रहे ग्लाइफोसेट फसल पर न गिरे, वरना पौधे खराब होंगे.

छिड़काव के बाद 60-75 दिनों तक फसल न लगाएं.

ग्लाइफोसेट मिट्टी के पोषक तत्व कम कर सकता है.

खरपतवार की निगरानी और दवाओं का सही उपयोग जरूरी है.

गलत उपयोग से फसल और आय प्रभावित हो सकती है.