फलों को काटने के बाद काला होने से रोकें इन Tips की मदद से

by Roopali Sharma | SEP 16, 2024

फलों में आवश्यक विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं

फलों  को काटने के बाद कुछ मिनटों के बाद न सिर्फ़ उनका रंग-रूप बदल जाता है, बल्कि कुछ मामलों में उनका स्वाद भी बदल जाता है 

अगर आप चाहते हैं कि आपके ताजे कटे हुए फल लंबे समय तक ताज़े दिखें और भूरे न पड़ें, तो आपके लिए कुछ आसान टिप्स हैं

कटे हुए फल को ग्रीन टी में भिगो दें, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो भूरा होने को रोकते हैं

Green Tea

फलों को भूरा होने से बचाने का एक आसान तरीका है उन्हें बहते पानी के नीचे काटना. इससे ऑक्सीकरण रुकता है

Running Water

आप चाहें तो ताज़े कटे हुए टुकड़ों पर थोड़ा नमक छिड़ककर उन्हें ढककर रख सकते हैं.  जब आप उन्हें खाना चाहें, तो पानी से धोकर खाएँ 

Sprinkling Salt

कटे हुए फल पर दालचीनी पाउडर छिड़कें, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो भूरा होने को रोकते  हैं

Cinnamon Powder

कटे हुए फलों को काला पड़ने से बचाने के लिए आप इन्हें किसी एयर टाइट डब्बे में बंद करके रखें. कोशिश करें कि कांच के बाउल में फलों को स्टोर करें

Air Tight Containers

फलों को ताजा रखने के लिए आप कटे हुए फलों पर थोड़ा  नींबू का रस निचोड़ दें. इससे फलों का रंग वैसा ही बना रहेगा जैसा काटते  वक्त होता है

Lemon Juice

 आप चाहें तो फलों को फ्रैश रखने के लिए कटे हुए फलों पर सिट्रस एसिड पाउडर छिड़क दें. इससे फलों का स्वाद और रंग वैसा ही रहेगा

Citrus Acid Powder