दाल, चावल में घुन, कीड़े लगने से बचाएंगे ये 5 ट्रिक्स

Anshumala

हर घर में मुख्य भोजन की तरह चावल, दाल बनाकर लोग खाते हैं.

इन अनाजों को सही से स्टोर करके ना रखा जाए तो इनमें घुन लग जाते हैं.

आप दाल, चावल, गेहूं को घुन, कीड़ों से बचाने के लिए देसी नुस्खे ट्राई करें.

चावल, दाल के डिब्बे में सूखी हुई नीम की कुछ पत्तियां डालकर रखें.

अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए कंटेनर में साबूत लाल मिर्च 3-4 रख दें.

दाल, चावल के डिब्बे में 2-3 तेजपत्ता डालेंगे तो महीनों ये खराब नहीं होंगे.

लहसुन की 4-5 कलियों को डिब्बे में डाल दें, सूख जाएं तो फ्रेश डाल दें.

15-20 काली मिर्च कपड़े में बांधकर कंटेनर में रख दें. घुन कभी नहीं लगेगा.

ये हैक्स आप हर तरह के अनाज को कीड़े, घुन से बचाने के लिए ट्राई करें.