जमीन पर कैसे रोकें अतिक्रमण-अवैध कब्जा?
जमीन व खाली पड़े मकानों पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे का डर रहता है.
भारत में अतिक्रमण करना एक अपराध है.
IPC 1860 की धारा-441 भूमि अतिक्रमण पर लागू होती है.
जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कुछ तरीके होते हैं.
प्लॉट के चारों ओर बाड़ या बाउंड्री वॉल कराएं और बीच में एक बोर्ड लगा दें.
संपत्ति शहर से दूर स्थित है तो देखरेख के लिए चौकीदार को नियुक्त करें.
जमीन पर थोड़ा बहुत निर्माण कार्य कराकर किरायेदार रख सकते हैं.
प्लॉट या मकान को लीज पर देने से पहले जरूरी कागजात बनवाएं.
समय-समय पर मौजूदा शर्तों पर लीज एग्रीमेंट को रिन्यू कराएं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें